चंपावतः तीन हजार मीटर दौड़ में नरेन्द्र ने मारी बाजी

Spread the love

चंपावत। आजादी के अमृत महोत्सव एवं फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा गोरल चौड़ मैदान में तीन हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान जिसमें 18 वर्ष से अधिक के 20 प्रतिभागियों द्वारा दौड़ में हिस्सा लिया गया। दौड़ का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया एवं आरसेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सरहाना की। आरेसटी निदेशक आरपी टम्टा ने प्रतिभागियों को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने एवं जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। दौड़ में प्रथम स्थान नरेन्द्र सिंह बोहरा, द्वितीय स्थान अनिकेत पटवा एवं तृतीय स्थान शुभम सिंह रावत द्वारा प्राप्त किया गया। जिन्हें क्रमशः 2000, 1500 एवं 1000 रुपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रतिभाग के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर राजेश पंत, महेंद्र सिंह पटवा, छवि दत्त पांडेय, मुकेश कुमार, चंदन सिंह बिष्ट, मुन्ना राय, धीरज कुमार आदि थे।


Spread the love