जिलेभर में हर्षोल्लास से मनी बापू व शास्त्री जी की जयंती

Spread the love

चम्पावत। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाई गयी। इस दौरान स्कूलों में देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम हुए तो सरकारी दफ्तरों ने अधिकारियों व कर्मचारियों ने बापू व शास्त्री जी को नमन करते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित किए। डीएम विनीत तोमर ने ध्वजारोहण किया व गांधी व शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर उनका माल्यार्पण किया। कहा कि गाधी जी के निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा सभी को उनके जीवन संघर्ष तथा उनके विचारों से सीखने की जरूरत है। डीएम ने कलक्ट्रेट परिवार को निर्वाचन के तहत शातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निष्पक्ष एवं अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई। इधर नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने ध्वजारोहण किया। गांधी व शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उन्होंने 73 पर्यावरण मित्रों सहित कार्मिकों को कोविड-19 के तहत फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। संचालन ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद कलावती तथा कविता, रेखा तिवारी, लोकेश पुनेठा, मोहन चंद्र भट्ट, नंदन तड़ागी, कैलाश पाडे आदि मौजूद रहे।


Spread the love