मानदेय बढ़ाने की मांग, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन जारी

Spread the love

चम्पावत। मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का संघर्ष लगातार जारी है। सरकार पर लगातार वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कार्यकत्रियों ने जोरदार प्रदर्शन कर मानदेय बढ़ाने की मांग की। कहा कि जब तक मानदेय नहीं बढ़ाया जाता वे अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगी। कलक्ट्रेट में हुई सभा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि वे लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को अनदेखा कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा। कार्यकत्रियों ने सरकार से जल्द उनकी मांग पूरी करने की बात कही और मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस मौके पर बीना पांडेय, दीपा पांडेय, विमला कलखुड़िया, माया देवी, शोभा पांडेय, सुनीता सेलिया, विमला पनेरू, तुलसी सेठी, गीता जोशी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।


Spread the love