जिलाधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रो में मतदान हेतु रवाना की पोलिंग पार्टियां

Spread the love

विधानसभा चुनाव के सफल संचालन हेतु आज गौरल चौड़ मैदान चम्पावत में प्रेक्षक (सामान्य ) एम0आर0 रवि कुमार व जिलाधिकारी विनीत तोमर की उपस्थिति में जनपद के दूरस्थ बूथों के लिए 38 पोलिंग पार्टीयों को रवाना किया गया।
इन 38 पोलिंग पार्टीयों में से 20 पार्टीया विधानसभा क्षेत्र 54-लोहाघाट की व 18 पार्टियां 55-चंपावत की है।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि चम्पावत विधानसभा का सबसे दूरस्थ बूथ (पैदल) कोटकेन्द्री 17 कि0मी0 व बुंगादुर्गापीपल 15 कि0मी0 हैं,वही लोहाघाट विधानसभा का सबसे दूरस्थ बूथ (पैदल) जगाधार 15 कि0मी0 व सिलबरुड़ी 13 कि0मी0 हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कल जाने वाली पार्टियों को लेखन सामग्री प्रपत्र एवं लिफाफे आज ही उपलब्ध कराए गए हैं,वहीं सभी बूथों के सेक्टर मजिस्ट्रेटो को पीपीपी किट उपलब्ध करा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटो के माध्यम से कोविड किट उपलब्ध करा दी गयी हैं जिसका प्रयोग कोविड मानको के अनुरूप किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो भी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना हो रही हैं उनके लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से जी पी एस मॉनिटरिंग की जा रही हैं। जिसके माध्यम से ई0वी0एम व वी0वी0पैट की लोकेशन को ऑनलाइन भी देखा जा सकता हैं।
इस दौरान अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, रिटर्निंग अधिकारी चंपावत हिमांशु कफलटिया, लोहाघाट रिंकू बिष्ट, एआरओ चंपावत ज्योति धपवाल, लोहाघाट विजय गोस्वामी समेत सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व चुनाव में लगे कार्मिक मौजूद रहे।


Spread the love