बड़ी खबर:- चम्पावत के कोतवाल हुए ठगी के शिकार,देहरादून में जमीन खरीद में हुई ठगी

Spread the love

देहरादून। देहरादून की एक जालसाज दंपति ने चम्पावत कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर को फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनाकर जमीन की रजिस्ट्री कर दी।जब इंस्पेक्टर को जमीन पर कब्जा नही मिला तो उन्होंने एसएसपी देहरादून कार्यालय में तहरीर दी। जिस पर आरोपी दंपति और उनके बेटे के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मालूम हो कि शांति कुमार मूल निवासी बरा, किच्छा, जिला ऊधमसिंहनगर हाल में चम्पावत में कोतवाली इंचार्ज है।उन्होंने अपने साथ हुई ठगी के सम्बंध में एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी है।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर 28 सितंबर 2010 को राजपाल सिंह, उनकी पत्नी पदमा और बेटे अंकित निवासी मोहितनगर, जीएमएस रोड के जरिए दून सब रजिस्ट्रार कार्यालय में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री के वक्त आरोपियों ने एक पावर ऑफ अटार्नी दिखाई। जिसमें कहा कि जमीन मालिक सलीम ने उन्हें जमीन बेचने का अधिकार दिया है। शांति कुमार को जमीन की रजिस्ट्री के बाद कब्जा नहीं मिला तो उन्होंने अपने स्तर पर जांच कराई। रजिस्ट्रार कार्यालय से पावर ऑफ अटार्नी की कॉपी निकलवाई,जिसमे पता लगा कि जमीन की मूल पावर ऑफ अटार्नी पर सलीम के बजाए किसी अन्य का फोटो था। तब पता लगा कि राजपाल सिंह ने फर्जीवाड़ा किया है। शहर कोतवाल देहरादून कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले में आरोपी दंपति और उनके बेटे पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।


Spread the love