निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का जल्द होगा वितरण

Spread the love

चंपावत के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सरकारी स्कूलों के लिए प्रकाशित हो रही निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के स्टोर और वितरण को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला स्तर पर चयनित जीआईसी चंपावत स्टोर में पाठ्य पुस्तकों के रखरखाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के बाद शिक्षा विभाग की टीम ने जीआईसी चंपावत के पुस्तक स्टोर का निरीक्षण किया। सीईओ ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रिंटर्स को पाठ्य पुस्तकों की डिमांड दे दी गई है। जिला स्तर पर जीआईसी चंपावत और ब्लाॅक स्तर पर चयनित ब्लाॅकों पर नियत स्टोरों में पाठ्य पुस्तकों को स्टोर किया जाएगा। कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में जल्द पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।


Spread the love