बनबसा। चम्पावत जिले के नेपाल सीमा से लगे नगर बनबसा में शुक्रवार रात को एक दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया।बनबसा के मीना बाजार में शुक्रवार रात चोरों ने आशीष ज्वैलर्स नाम की दुकान में घुसकर लाखो के आभूषण चोरी कर लिए।चोर रात को दुकान के पीछे के दरवाजे को तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान के मजबूत लॉकर को तोड़कर लाखो का माल पार कर दिया।चोर अपनी पहचान उजागर न होने के उद्देश्य से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर ले गए हैं।दुकान स्वामी की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।एसपी देवेंद्र पींचा ने भी दुकान पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया।पुलिस के साथ एसओजी को भी जांच में लगा दिया गया है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक