उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा चंपावत में 41 और लोहाघाट विधानसभा में 118 बूथों में 50 फीसदी से कम मतदान

Spread the love

चंपावत। लोकसभा चुनाव 2024 में मुख्यमंत्री की विधानसभा के 41 बूथों पर 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है। लोहाघाट के कांग्रेस विधायक की विधानसभा में 118 बूथों पर मतदान 50 के पार नहीं पहुंच पाया। लोकसभा चुनाव के लिए चंपावत जिले में 344 मतदान केंद्र बनाए गए थे। चंपावत में 159 तो लोहाघाट में 185 बूथ थे। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में जिले के 159 बूथों पर मतदान प्रतिशत 50 फीसदी से ऊपर नहीं जा सका। चंपावत विधानसभा के बूथ राप्रावि दयारतोली (पूपा) में 40.19 प्रतिशत मतदान हुआ। 754 मतदाता में से 303 ने मतदान किया। राप्रावि नरसिंह डांडा में 711 मतदाता में से तीन ने मतदान किया। राप्रावि खेत में 139 में से 48 ने मतदान किया। यहां मतदान प्रतिशत 34.53 फीसदी हुआ। बकोड़ा में 467 में से 115 ने मतदान किया। मत प्रतिशत 24.63 फीसदी रहा। मटकांडा में 162 में 59 ने वोट किया। यहां मत प्रतिशत 36.42 रहा। राप्रावि कोट अमोड़ी में 28.57 फीसदी मतदान हुआ। 742 में से 212 ने मतदान किया। हिडिंगा बगेड़ी 370 में से 149 ने मतदान किया। मत प्रतिशत 40.27 फीसदी रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत में मतदान प्रतिशत 36.57 फीसदी रहा। इस बूथ पर 670 में से 245 ने मतदान किया। रियासी बमनगांव में 524 में से 197 ने मतदान किया। यहां 37.60 फीसदी मतदान हुआ। राप्रावि रमैला में 38.03 फीसदी मतदान हुआ। यहां 752 में 256 ने मतदान किया। तामली में 1059 में से 238 ने मतदान किया। यहां 38.43 फीसदी मतदान हुआ। राइंका तामली 33.79 फीसदी मतदान हुआ। 512 में से 173 ने मतदान किया। राप्रावि थपलियाखेड़ा में 126 में से 27 ने मतदान किया। इस बूथ का मतदान प्रतिशत 21.43 रहा।

लोहाघाट विधानसभा के मतदान केंद्र राप्रावि गोलडांडा में 5.20 फीसदी मतदान हुआ। 327 में से 17 ने मतदान किया। राइका बिनवालगांव में 26.09 लोगों ने मतदान किया। 299 में से 78 ने मतदान किया। राउमावि छीड़ाबांस में 410 में से 101 ने मतदान किया। यहां 24.63 फीसदी मतदान हुआ। राउमावि सील बरूड़ी में 20.00 और राइका चमदेवल में 26.12 फीसदी मतदान हुआ।


Spread the love