देहरादून। उत्तराखंड में विद्यालयों को खोलने को लेकर बड़ी खबर आई है। मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने स्कूलों को खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिया है।मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य में 31 जनवरी से कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाएं भौतिक रूप से चलाई जाएंगी।
विद्यालयों के खुलने के बाद किस तरीके से 10 वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित होंगी इसके लिए शिक्षा विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। हालांकि कक्षा 1 से लेकर 9 तक कि कक्षाएं और आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से बंद रहेंगे।