यहां ग्रामीणों के लिए चलाया गया वित्तीय साक्षरता अभियान,बैंकिंग सुविधाओ की दी जानकारियां

Spread the love

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल विकासखंड के गुमखाल एवं कोटलमंडा गांव में गुरुवार को वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक गुमखाल के प्रबंधक संतोष बौठियाल तथा सहायक अखिलेश कुमार , क्रिसिल फाउंडेशन से मनीष चंद्र एवं लक्ष्मी रावत द्वारा ग्रामीणों को बैंक सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान ग्रामीणों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, बैंकिंग सुविधाओ के डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ जालसाजों से सतर्क रहने के उपाय भी बताए गए।
प्रबंधक संतोष बौठियाल ने बताया कि इस तरह के जागरुकता शिविरों का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत “गो डिजिटल गो सिक्यॉर” की थीम पर किया जा रहा है। जिसमें डिजिटल बैंकिंग को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा हैं।


Spread the love