उत्तराखण्ड। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 68 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए थे और शेष बची 2 सीटों डोईवाला और टिहरी पर प्रत्याशी की घोषणा शेष बची थी। अब कल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाजपा शामिल होने के बाद भाजपा ने उन्हें टिहरी से प्रत्याशी बनाया है।भाजपा ने डोईवाला सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत को डोईवाला सीट से प्रत्याशी बनाया है। दीप्ति रावत को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी नेताओं में माना जाता है और माना जा रहा है कि दीप्ति रावत को टिकट दिलाने में त्रिवेंद्र सिंह रावत का ही बहुत बड़ा हाथ है। दोनों प्रत्याशी आज नामांकन के आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे।