उत्तराखण्डः जोर-शोर से चल रही चारधाम यात्रा की तैयारियां! इस बार हेली सेवा से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई व्‍यवस्‍था, ऑन द स्‍पॉट कर सकेंगे बुकिंग

Spread the love

देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशाासन स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) ने रुद्रप्रयाग जिले के तीन हेलीपैड गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी में तीन-तीन टिकट केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र श्रद्धालुओं को तत्काल श्रेणी में उपलब्ध सीटों पर आन स्‍पॉट बुकिंग की स्थिति की जानकारी देंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं को इस बार से स्लाट के आधार पर ही हेली सेवा मिल सकेगी। युकाडा के एसीईओ अनिल सिंह गब्रियाल ने बताया कि इस बार हेली कंपनियों ने यात्रियों की सहायता के लिए टिकट केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों पर यात्रियों को खाली सीटों की जानकारी दी जाएगी, लेकिन हेलीसेवा लेने के लिए यात्रियों को आन स्‍पॉट बुकिंग स्वयं अपने स्मार्ट फोन या लैपटाप से आइआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये करनी होगी। बताया कि यात्री जिस हेलीपैड पर होंगे, उन्हें उसी स्थान से टिकट दिया जाएगा। साथ ही 12 घंटे रोजाना संचालित होने वाली हेली सेवा में तीन-तीन घंटों के चार स्लाट बनाए गए हैं। जिसमें यात्रियों को उनके स्लाट के अनुसार ही सेवा मिलेगी। बताया कि अगर यात्री किसी कारण से तय स्लाट के समय अंतराल में नहीं पहुंच पाता है, तो उसको अगले स्लाट का मौका उसी टिकट पर नहीं दिया जाएगा। टिकटों को रद भी नहीं किया जाएगा।

 


Spread the love