तो चुनावी माहौल में शराब पीकर बारिश का आनन्द ले रहे राजनीतिक दलों के समर्थक

Spread the love

टनकपुर। प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं और सभी दल अपने अपने तरीके से जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दलों के लोग मदिरा का खेल भी खेलने से पीछे नहीं हट रहे हैं,ऐसा ही कुछ नजारा गुरुवार को टनकपुर में देखने को मिला।
यूं तो टनकपुर में गुरुवार को दिन भर मौसम खराब रहा और सुबह से शाम तक बारिश होती रही। इसी बीच टनकपुर में एक पार्टी की टोपी और पटका डाले हुए कुछ लोग शराब पीकर सड़क पर झूमते नजर आए।शराब पीकर झूमते हुए इन लोगों ने सड़क पर अपने अंदाज से लोगों का खूब मनोरंजन भी किया तो वहीं उनके व्यवहार से कुछ लोगो को परेशानियां भी झेलनी पड़ी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वोट पाने की इच्छा लिए राजनीतिक दलों के लोग अपने समर्थकों को इतना भी नहीं समझा पा रहे हैं की शराब पीकर इस तरह से सड़कों पर घूमने से उनका और उनके दल का जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मालूम हो कि बुधवार को राजनीतिक दलों की पर्ची से शराब बिकने के कारण प्रशासन ने टनकपुर बनबसा क्षेत्र की अंग्रेजी शराब की दुकानों को सील कर दिया था,उसके बाद भी आज टनकपुर में एक दल के लोग शराब पीकर सड़क पर घूमते और झूमते हुए नजर आए।


Spread the love