चम्पावत जिला सभागार में आयोजित हुई जिला योजना समीक्षा बैठक,बीस सूत्रीय कार्यक्रम की भी ली गई जानकारी

Spread the love

चंपावत। चम्पावत जिले के विकास भवन परिसर में जिला योजना की समीक्षा बैठक का मंगलवार को आयोजन किया गया।मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बैठक की अध्यक्षता की।बैठक के दौरान उन्होंने राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित योजनाओं के अलावा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की भी जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रावत ने जिला योजना में धीमी गति से धनराशि व्यय करने वाले सभी विभागाध्यक्ष को ससमय धनराशि खर्च करने के साथ-साथ आवश्यकता होने पर और बजट की मांग करने को कहा।
रावत ने कहा कि जिले में चल रहे विकास के सभी कार्य तय समय पर पूरे होने चाहिए,साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागों द्वारा जो भी कार्य प्रस्तावित किए गए हैं वे सभी कार्य 10 से 15 मार्च 2022 से पहले ही पूर्ण कर लिए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी रावत ने निर्देश दिए कि अगले वित्त वर्ष के लिए एक भी अधूरा कार्य शेष ना रहे।
बैठक कर दौरान उन्होंने उद्यान, शिक्षा, उरेडा, जल निगम, सिंचाई, सेवायोजन, खेल विभाग व लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की।
राजेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जो धनराशि व्यय नही की जा सकती उसे फरवरी में ही सरेंडर कर दें ताकि वह धनराशि अन्य विभाग को दी जा सके।
उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ पर निर्माण कार्य हो रहे हैं वहा पर अध्यापकों को भौतिक निरीक्षण करने के लिए भेजे और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं सँख्याधिकारी दिव्यदीप तिवारी, ईई पी0डब्लू0डी एम0सी जोशी, परियोजना अधिकारी उरेडा मनोज कुमार बजेठा, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस, सहायक खेल अधिकारी चंदन बिष्ट, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बी0एस0 रावत समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love