हादसा अपडेट:- सूखीढांग हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 13,हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी ने जताया दुख

Spread the love

चम्पावत। चंपावत जिले के सूखीढांग-रीठा साहिब मार्ग पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को टनकपुर के पंचमुखी मन्दिर से एक वैवाहिक कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद सभी लोग खटोली जा रहे थे,जहां जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सूखीढांग-रीठा मोटर मार्ग पर वाहन लगभग 1000 मीटर गहरी खाई में गिर गया।दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे चालक समेत 15 लोग सवार थे।घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2लाख ₹ व घायलों को 50हजार ₹ का मुआवजा देने का एलान किया है।

दुर्घटना में मृतकों की सूची

1- लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह, उम्र लगभग 61 वर्ष
2- केदार सिंह पुत्र दान सिंह, उम्र लगभग 62 वर्ष
3- ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह, उम्र लगभग 40 वर्ष
4- उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह, उम्र-48 वर्ष
5- हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह, उम्र लगभग 37 वर्ष
6- पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासीगण ग्राम ककनई, थाना रीठा साहिब,
7- बसन्ती देवी पत्नी नारायण दत्त भटट, उम्र-35 वर्ष,
8-कु0 दिव्यांशी पुत्री नारायण दत्त भटट निवासीगण चम्पावत,
9- श्याम लाल पुत्र दनीराम, उम्र लगभग 50 वर्ष,
10- विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम, उम्र लगभग 48 वर्ष,
11- हीरा सिंह पुत्र उमेद सिंह, उम्र लगभग 15 वर्ष, निवासीगण डांडा, थाना रीठा साहिब, जनपद चम्पावत,
12- पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह, उम्र लगभग 55 वर्ष,
13- भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह, उम्र लगभग 45 वर्ष निवासीगण हल्द्वानी, जनपद नैनीताल

घायल व्यक्तियों की सूची

1- प्रकाश राम पुत्र हरीश राम, उम्र लगभग 28 वर्ष, (चालक) निवासी साल, पाटी, जनपद चम्पावत
2- त्रिलोक राम पुत्र टीकाराम, उम्र लगभग 42 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा साहिब

घायलों में से प्रकाश राम को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय चम्पावत व त्रिलोक राम को चिकित्सालय टनकपुर लाया गया, जहॉ घायलों का उपचार चल रहा है।वहीं मेडिकल टीम द्वारा बुडम में ही मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही की जा रही है।


Spread the love