चंपावतः लधोनधूरा खरही शिव मंदिर में 6 नवम्बर को लगेगा मेला! तैयारियों को लेकर कमेटी ने की बैठक, डोला यात्रा के साथ होगा आगाज

Spread the love

चंपावत। यहां लधोनधूरा खरही शिव मंदिर में लगने वाला एकदिवसीय शिव मेला छह नवम्बर को आयोजित होगा। मेले की तैयारियों को लेकर मेला आयोजन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन कमेटी के सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 6 नवंबर को मेले का आयोजन डोला यात्रा के साथ किया जाएगा। मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुनीता देवी और कैलाश महराना करेगें। इस दौरान मेले के दिन सुबह विधि विधान से शिवार्चन किया जाएगा। इसके बाद खरही के बैजगांव शिव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान देव शोभायात्रा लगभग 12 किमी की दूरी तय मध्य रात्री में लधौन धूरा स्थित शिव मंदिर में लाया जाएगा। सात नवंबर को पूजा अर्चना के बाद डोले को खरही के नाकुडा गांव वापस ले जाया जाएगा। इस अवसर पर मेला कमेटी के सदस्य चंद्र शेखर जोशी, दीपक, सूरज बोहरा, तुलसी प्रसाद शर्मा, रहे।


Spread the love