चंपावतः टनकपुर में महिलाओं को दिया जा रहा जेम-जूस और अचार बनाने का प्रशिक्षण! शिविर को लेकर ग्रामीणों में उत्साह

Spread the love

टनकपुर। चंपावत से आई उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा टनकपुर के खेतखेड़ा ग्राम पंचायत के थ्वालखेड़ा में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण लगातार जारी है। इसके तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उद्यान विभाग के इंचार्ज बच्चीराम पांडेय ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में फल संरक्षण अधिकारी गोविंद बल्ल्भ जोशी ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को फलों से जेम, जेली, जूस और अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया प्रशिक्षण का लक्ष्य अधिक से अधिक महिलाओं को लाभांवित करना है। इससे पहले सूखीढ़ाग में 62 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। बताया थ्वालखेड़ा में 34 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां ग्राम प्रधान दीपा बोहरा, सुंदर बोहरा, माया महर, मीना देवी, माया महर, ममता, भावना, ईश्वरी देवी, हरिप्रिया आदि रहे।


Spread the love