गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान,विद्यार्थियों को दिया स्वच्छता का संदेश

Spread the love

टनकपुर। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों में कई संस्थाए गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मना रही हैं।टनकपुर मे भी इन दिनों विभिन्न संस्थाए इन दिनों कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। शुक्रवार को टनकपुर मे वन विभाग की दोगाडी रेंज और बूम रेंज द्वारा विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों के मध्य स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन के नेतृत्व में बूम रेंज की टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सुखीढांग और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा मे जाकर विद्यार्थियों को नदियों की सफाई का महत्व बताया,इस अवसर पर बूम रेंज में जागरूकता रैली भी निकाली गई,वही वन विभाग की दोगाडी रेंज द्वारा टनकपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आमबाग मे विद्यार्थियों को कूड़ा निस्तारण सम्बन्धी जानकारी दी गई साथ ही,विद्यार्थियों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर आमबाग विद्यालय के प्रधानाचार्य शेर सिंह,प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी रमेश चन्द्र जोशी,वन दरोगा भुवन पांडेय,ओम प्रकाश,बसंती देवी,रवि कुमार,जीवन कुमार उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=iNKw2BPKDfo&t=5s


Spread the love