चंपावत:- जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई जिला पंचायत बोर्ड व जिला सभा की बैठक,विभिन्न मुद्दों और हुई चर्चा

Spread the love

चंपावत। चंपावत जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक एवं जिला सभा की सामान्य बैठक आयोजित हुई।बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा, समस्त विभागों की विभागवार समीक्षा, जिला पंचायत विकास योजना से संबंधित कार्ययोजना के संबंध में चर्चा एवं अनुमोदन आदि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय द्वारा पंचायत सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों के निस्तारण का आदेश सभी विभागों को दिया गया। अध्यक्ष राय द्वारा सभी अधिकारियों को कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की क्षतिग्रस्त सड़कों, बिजली लाइनों तथा जलापूर्ति कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा की ग्रीष्म ऋतु में जनपद के कई हिस्सों में पानी की किल्लत हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जलापूर्ति की समुचित व्यवस्थाएं की जाए। आम जनमानस को अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग दिया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह रावत ने भी विकास से संबंधित सभी कार्यों का संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन उनकी प्राथमिकता है। कहा गया कि जनपद में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही न बरतें के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पंचायत सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही। कहा गया की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रस्तावों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की सभी प्रस्तावों पर कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया जाएगा। माननीय सदस्यों द्वारा वन विभाग को जंगली जानवरों द्वारा फसल के नुकसान होने की जानकारी दी गई तथा साथ ही खेतों की सुरक्षा के लिए तारबाड़ एवं सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की। विगत कुछ समय से आबादी क्षेत्रों के आस पास बाघ के आतंक से निजात पाने हेतु वन विभाग द्वारा समस्या का निराकरण करने को कहा गया।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष,ललित मोहन कुंवर, डीडीओ संतोष कुमार पंत, सीएमओ डॉ केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाह, बीडीओ बराकोट खजाना चंद्र जोशी, बीडीओ पाटी सुभाष चंद्र लोहनी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भागवत पाटनी, ईई लोकनिर्माण विभाग एमसी पांडे, जिला यूनानी अधिकारी गणेश बुधियाल, पीआरडी अधिकारी बीएस रावत, क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, मत्स्य प्रभारी संजीव कुमार समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सदस्यों में सुरेंद्र सामंत, सरिता बोहरा, भूपेंद्र सिंह महर, हरीश राम, हरीश राम, सीमा देवी, किरण देवी एवं पुष्कर कापड़ी उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=iNKw2BPKDfo&t=5s


Spread the love