चम्पावत। चम्पावत जिले के जिलाधिकारी कार्यालय विज्ञप्ति के क्रम में उत्तराखंड रिवर ड्रेजिंग नीति-2021 के तहत मलवा/ आर0बी0एम0/ सिल्ट को हटाने/ निस्तारण हेतु खुली नीलामी के संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गई थी,जिसके बाद खुली नीलामी दिनांक 10 जनवरी 2022 को तहसील पूर्णागिरि में होनी थी,परंतु विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण नीलामी प्रक्रिया नही हो पाई।
उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी(टनकपुर) हिमांशु कफलटिया ने बताया कि आचार संहिता की समाप्ति के बाद रिवर ड्रेजिंग नीति के तहत किए गए समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड रिवर ड्रेजिंग नीति-2021 के तहत मलवा/ आरबीएम/ सिल्ट को हटाने/ निस्तारण हेतु खुली नीलामी दिनांक 21 मार्च 2022 को 11:00 बजे तहसील पूर्णागिरि में संपन्न कराई जाएगी।
Mohan Chandra Joshi
संपादक