कुछ दिनों तक बारिश के चलते गर्मिबसे राहत मिलने के बाद उत्तराखंड में गर्मी फिर से बढ़ेगी, हालांकि शनिवार को भी कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा बाकी पूरे राज्य मौसम शुष्क रहेगा। तेज धूप निकलने से गर्मी बढ़ने का अनुमान है, वहीं मौसम विभाग ने 20 अप्रैल से बारिश की संभावना जताई है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक