चंपावत। चंपावत जिले के लोहाघाट थाने में नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार की पुत्री प्रेरणा ने NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।मूल रूप से पिथौरागढ जिले के कुमौड़ निवासी नरेश कुमार इन दिनों लोहाघाट थाना क्षेत्र में नियुक्त हैं।
बता दें कि सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार की पुत्री प्रेरणा को NEET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज,अल्मोड़ा में दाखिला मिला है।प्रेरणा की प्रारंभिक,हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा एबीसी अल्मामेटर विद्यालय,चंपावत से हुई है।प्रेरणा का कहना है कि वो न्यूरोलॉजिस्ट बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती है।
प्रेरणा की इस उपलब्धि पर पुलिस परिवार ने खुशी जताई है साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Mohan Chandra Joshi
संपादक