बड़ी खबर:- उत्तराखण्ड में मतदान के आये अंतिम आंकड़े, प्रदेश में 65.37 फीसदी हुआ मतदान

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 14 फरवरी को सम्पन्न हो गई है।14 फरवरी को हुए मतदान प्रक्रिया के बाद अब प्रदेश में मतदान के अंतिम आंकड़े सामने आ गए हैं।प्रदेश की 70 विधानसभाओं में कुल 65.37% मतदान हुआ है।

जानिए किस जिले में कितना रहा मतदान प्रतिशत

हरिद्वार – 74.77%
उत्तरकाशी- 68.48%
रुद्रप्रयाग- 63.16%
चमोली- 62.38%
पौड़ी- 54.97%
टिहरी- 56.34%
देहरादून- 63.16%
उधम सिंह नगर- 72.27%
पिथौरागढ- 60.88%
बागेश्वर- 63.00%
अल्मोड़ा- 53.71%
चंपावत- 62.66%
नैनीताल- 66.35%


Spread the love