बड़ी खबर:- करीब दो वर्ष बाद फिर छात्रों से गुलज़ार होगा दिल्ली विश्विद्यालय,आज से चलेंगी फिजिकल कक्षाएं

Spread the love

दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण लगभग पिछले दो साल से बन्द दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से फिजिकल क्लासेस शुरू हो जाएंगी। मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने के बाद छात्रों द्वारा लगातार दिल्ली विश्वविद्यालय को खोलने की मांग की जा रही थी और अब छात्रों की इस मांग को मान लिया गया है।दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि कॉलेजों के प्रिंसिपल, डिपार्टमेंट के हेड, रजिस्ट्रार की मौजूदगी में हुई मीटिंग में 17 फरवरी से विश्विद्यालय को खोलने की घोषणा कर दी गई थी।
बता दें कि मार्च 2020 से कोरोना महामारी के कारण दिल्ली विश्विद्यालय बन्द किया गया था और करीब दो सालों से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थीं। रजिस्ट्रार से मिली जानकारी के अनुसार डीयू में 75 प्रतिशत दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र हैं, ऐसे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय को खोलने में ज्यादा सावधानी बरती गई है।


Spread the love