बड़ी खबर:- हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनूंगा या घर बैठूंगा बयान पर प्रीतम सिंह का बयान,कहा चुनाव बाद राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दल के नेता प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतदान संपन्न होने के अगले ही दिन मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा था कि पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। इस बयान पर अब उनके ही पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रीतम सिंह ने हरीश रावत के बयान पर प्रतक्रिया देते हुए कहा कि हरीश रावत हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा वह सर्वोपरि होगा।प्रीतम सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले राष्ट्रीय नेतृत्व ने फैसला लिया था कि हम सामूहिक रूप से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अब भी राष्ट्रीय नेतृत्व को ही फैसला लेना है।जिसके पक्ष में भी मुख्यमंत्री बनने को लेकर फैसला होगा, सब लोग उनके साथ होंगे।
मालूम हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर वो या तो मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे।


Spread the love