विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चम्पावत में आयोजित हुई मीडिया कार्यशाला

Spread the love

चंपावत। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला कार्यालय सभागार में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने निर्वाचन में मीडिया से संबंधित विभिन्न प्राविधानों की जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने जनपद स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति एवं उसके कार्यों की जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा सभी प्रावधान लागू कर दिए गए हैं। यदि किसी भी दल या पदाधिकारी के स्तर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
इस दौरान नोडल अधिकारी मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति अनिल कुमार चन्याल ने विज्ञापनों के प्रमाणीकरण, इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया से संबंधित विज्ञापनों, अपीलीय व्यवस्था आदि पर विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने प्रमाणीकरण के मुख्य बिंदुओं की ओर फोकस करते हुए पेड न्यूज एवं मीडिया मॉनीटरिंग पर भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां कार्यशाला में दी। कार्यशाला में निर्वाचन में मीडिया के प्राविधानों, मीडिया कवरेज आदि बिंदुओं पर भी जानकारियां दी गई। साथ ही पोलिंग बूथों में आवश्यक सुविधाओं, सूचना विभाग में पंजीकृत मीडिया प्रतिनिधियों को प्रमाणन के आधार पर पहचान-पत्र जारी करने व सोशल मीडिया में भ्रामक खबरों पर नियंत्रण आदि को लेकर अनुभव व सुझाव दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा, मीडिया प्रतिनिधि संवादाता आकाशवाणी चंद्र बल्लभ ओली, अमर उजाला से गिरीश सिंह बिष्ट, अमर उजाला रीठा साहिब से हयात राम आर्या, उत्तर उजाला से प्रहलाद सिंह नेगी व गणेश दत्त पांडे और दैनिक जागरण से विनोद चतुर्वेदी मौजूद रहे।


Spread the love