चैत्र नवरात्र की रामनवमी पर मां पूर्णागिरि धाम में 20 हजार से अधिक भक्तों ने किये दर्शन

Spread the love

टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि धाम में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। बृहस्पतिवार को चैत्र नवरात्र की रामनवमी पर अन्य दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। 24 घंटे में 20 हजार से अधिक भक्तों ने देवी मां के दरबार में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं धाम के अखंड ज्योति स्थल पर भव्य पूजा का आयोजन हुआ।

नवरात्र में मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए हर दिन धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। उत्तर भारत के साथ ही देश के अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। नवरात्र के नौ दिनों में पौने तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने देवी मां के दरबार में मत्था टेका। रामनवमी पर भी श्रद्धालुओं की आवाजाही का सिलसिला लगातार बना रहा।

 

देवी के दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं ने शारदा में डुबकी लगाई और पड़ोसी देश नेपाल स्थित बाबा सिद्धनाथ के दर्शन कर मां पूर्णागिरि धाम की धार्मिक यात्रा पूरी की। श्रद्धालुओं की भीड़ से शारदा स्नान घाट और नेपाल में बाबा सिद्धनाथ की स्थली ब्रह्मदेव बाजार में खासी रौनक है। नेपाल के महेंद्रनगर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही से बनबसा मेला क्षेत्र में भी खासी चहल पहल बनी हुई है।


Spread the love