खबर काम की:-18 से 21 नवम्बर तक आयोजित होगा प्राकृतिक चिकित्सा योग सम्मेलन

Spread the love

टनकपुर। प्राकृतिक चिकित्सा दिवस(18 नवम्बर) व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सूर्योदय सेवा समिति तथा सी. वाई. एन. आयुष मंत्रालय,भारत सरकार के संयुक्त तत्त्वाधान में टनकपुर के मनिहारगोठ में अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा योग सम्मेलन  व आरोग्य मेले का आयोजन 18से 21 नवम्बर तक किया जाएगा।
समिति के चैयरमैन देवीदत्त जोशी ने बताया कि टनकपुर में मनिहारगोठ में स्तिथ “नवयोग इंटरनेशल ऑफ योग एवं नेचुरोपैथी साइंसेज” में कार्यक्रम 11 नवम्बर से 21 नवम्बर तक आयोजित होगा परन्तु मुख्य कार्यक्रम 18 से 21 दिसम्बर तक होगा।उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले में प्राकृतिक व योग चिकित्सा के सम्बंध में जानकारी दी जाएगी व उसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।मेले में प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार, आयुर्वेद,होम्योपैथ,यूनानी चिकित्सा से सम्बंधित जानकारी के अतिरिक्त विभिन्न रोगों के उपचार के सम्बंध में निशुल्क सलाह दी जाएगी।
उन्होंने यह जानकारी भी दी कि मेले में चिकित्सकों व उनके सहायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से भी प्राकृतिक चिकित्सा के सम्बंध में जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा।


Spread the love