नेपाल से चल रही बसों के विरोध में बनबसा के व्यापारी चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

Spread the love

बनबसा। नेपाल सीमा से लगे बनबसा के व्यापारीयो ने नेपाल से चल रही प्राइवेट बसो को अवैध बताते हुए उसके विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाने का एलान किया है।यहां व्यापारियों का कहना है कि भारत नेपाल पुल की स्तिथि भी बहुत मजबूत नही है और पुल से प्राइवेट बसो के अत्यधिक आने जाने से पुल पर अनावश्यक दबाव पड़ रहा है।व्यापारियों का कहना है कि भारत नेपाल मैत्री बस सेवा के नाम पर प्राइवेट बस का संचालन अवैध है और इन बसों के संचालन से नेपाल के हर वर्ग के व्यापारी,रिक्शा चालक,टैक्सी चालको के साथ साथ उत्तराखण्ड परिवहन निगम का भी नुकसान हो रहा है और इन बसो के संचालन को तुरन्त रोका जाना चाहिए,इसी मांग को लेकर आज बनबसा के व्यापारी,रिक्शा चालकों व टैक्सी चालकों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।
स्थानीय लोगो का कहना है कि पूर्व में एसडीओ कैनाल द्वारा बताया गया था कि इस पुल के ऊपर पहले 10टन से अधिक वजन के वाहन या वस्तुओं का आवागमन नही होता था पर अब जिन बसो का आवागमन इस पुल से हो रहा है उनका वजन 12 से 14 टन है,जिससे पुल की आयु भी कम हो रही है।
इस सम्बंध में 10 दिन पूर्व बनबसा के कुछ व्यापारी व नागरिक विधायक कैलाश गहतोड़ी से भी मिले थे उस समय विधायक ने 2 दिन में बसो का आगमन बन्द हो जाने का आश्वासन दिया था परंतु अब तक इस सम्बंध में कोई कार्यवाही नही हुई बल्कि 10 दिन पूर्व मात्र 2 बसो का आवागमन हो रहा था जिनकी संख्या अब 8 हो गई है।

नेपाल से चल रही बसो के कारण सुनसान पड़ा बनबसा का बस स्टेशन


Spread the love