टनकपुर। टनकपुर के गांव छीनिगोठ में इन दिनों वेब सीरीज पड़ी लकड़ी की शूटिंग चल रही है।गांव में वेब सीरीज की शूटिंग की जानकारी मिलते ही ग्रामीण शूटिंग देखने पहुंच रहे हैं।मालूम हो कि इससे पहले भी वेब सीरीज पड़ी लड़की के 3भाग टनकपुर में शूट हो चुके और सब टनकपुर के नंधौर जिम कॉर्बेट रिसोर्ट में चौथे भाग की शूटिंग हो रही है।
वेब सीरीज के निर्देशक राजेश जोशी का कहना है कि इस सीरीज में हमने स्थानीय कलाकारों को काम दिया है,जिससे यहां की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले।
