बनबसा (चंपावत)। देशीफार्म निवासी पूर्व सैनिक हवलदार दिनेश कापड़ी एवं गृहिणी माता दीपा कापड़ी के पुत्र प्रणव कापड़ी का नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में चयन हो गया है।
प्रणव की आरंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल कोटा एवं लखनऊ से हुई। उन्होंने कक्षा छह से 12वीं तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़ाई की। उनके दादा स्व. गंगा दत्त कापड़ी सेना में हवलदार थे। उन्हाेंने वर्ष 1962 में चीन समेत 1965 और 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में प्रतिभाग किया था। उनके दादा एवं पिता दोनों कुमाऊं रेजिमेंट की नौवीं बटालियन में कार्यरत रहे।
चंदनी निवासी नाना केदार दत्त भट्ट भी आईटीबीपी में निरीक्षक थे। गौरव सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक कर्नल बीडी जोशी, अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, कैप्टन हरीश कापड़ी, कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, पूर्व सैनिक जिला पंचायत सदस्य पुष्कर दत्त कापड़ी, हवलदार भूपाल भट्ट, बीबी पांडेय, डीडी कापड़ी आदि ने उन्हें बधाई दी है।