बारिश ने पूर्णागिरि धाम में बढ़ाई श्रद्धालुओं की मुश्किल, मुख्य मंदिर के बीच पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त

Spread the love

13/10/2022, पूर्णागिरि धाम (चंपावत)। आस्था के धाम मां पूर्णागिरि क्षेत्र में श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों की भारी बारिश से धाम के कई पैदल रास्ते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर के बीच पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। बुधवार को मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया।

समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि मंदिर के पैदल हिस्से में भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर के बीच कटौजिया में मलबा आने से रास्ते को खतरा होने के साथ मार्ग संकरा हो गया है। इससे आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। साथ ही कई जगह रास्तों में दरार भी आ गई हैं। इसके मद्देनजर बुधवार को लोनिवि के अपर सहायक अभियंता तनुजा देव ने मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया। कहा कि मलबा हटा रास्ता सुचारु करने के साथ जल्द से जल्द मरम्मत कार्य भी कराया जाएगा।

 


Spread the love