कोरोना की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक,चुनाव प्रचार अभियान पर विशेष नजर रखने की कही बात

Spread the love

चम्पावत। चम्पावत जिले के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी को लेकर जिला सभागार में बैठक कर संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी तोमर ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड की गाइडलाइन में किसी भी प्रकार से ढिलाई न बरती जाए।उन्होंने राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार पर विशेष नजर रखने की बात कही और कहा कि राजनीतिक दल किसी भी दशा में कोरोना के नियमो का उल्लंघन न करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी तोमर ने लगातार सैंपलिंग कर संक्रमितों की ट्रेकिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी वाहनों में आने वाले यात्रियों की सघन जांच कर उनका पूरा रिकॉर्ड एवं संक्रमितों से लगातार संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। संक्रमित आने पर उसके निकट दायरे में आने वाले सभी लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए।
उन्होंने अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, बेड आदि की व्यवस्था में सुधार कर सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए,साथ ही कि पीपीई किट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि पोलिंग बूथ में ड्यूटी में लगे सभी लोगों को पीपीई किट उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक मे सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, परियोजना निदेशक विमी जोशी, सीएमओ डॉ केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love