पंचेश्वर पहुंचा एसएसबी का राफ्टिंग अभियान दल, जवानों और अधिकारियों ने किया स्वागत

Spread the love

लोहाघाट (चंपावत)। एसएसबी के राफ्टिंग अभियान दल के पंचेश्वर पहुंचने पर बल के जवानों और अधिकारियों ने स्वागत किया। यहां से दल को चूका के लिए रवाना किया गया। राफ्टिंग अभियान को लेकर बल के जवानों में उत्साह देखा गया।

सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक चांस के सिंह के नेतृत्व में 48 सदस्यीय दल शुक्रवार देर शाम जौलजीबी से पंचेश्वर पहुंचा। बल के कार्यवाहक कमांडेंट हरीश चंद्र जोशी, उप कमांडेंट हेमंत कुमार के दल का स्वागत किया। महानिरीक्षक चांस के सिंह ने बताया कि राफ्टिंग दल में 48 जवान और अधिकारी शामिल हैं जो जौलजीबी से होते हुए बूम तक 115 किमी की राफ्टिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि राफ्टिंग दल 26 फरवरी को बल की सीमा चौकी चूका से मां पूर्णागिरि चरण मंदिर होते हुए बूम तक पहुंचेगा। यहां तीन दिनी राफ्टिंग अभियान का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दल में शामिल पशु चिकित्सक उप कमांडेंट डॉ. घनश्याम पटेल की ओर से सीमावर्ती पांच गांवों में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाकर 225 पशुओं की जांच कर उन्हें दवाएं बांटीं गईं। इस दौरान कार्यवाहक कमांडेंट हरीश जोशी ने आमरा, बियुरी गांवों के लोगों को सोलर लाइट और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण सामग्री बांटी।


Spread the love