सरकार की पहल पर धूमधाम से मना प्रवेशोत्सव, सल्ट इंटर कॉलेज में भी हुए कार्यक्रम

Spread the love

अल्मोड़ा। प्रदेश सरकार की पहल पर आज प्रदेशभर के स्कूलों में नए बच्चों के प्रवेश को लेकर प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राज्य व ब्लाक स्तर पर आवंटित विकासखण्डों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बता दें कि स्कूलों में नए बच्चों के प्रवेश को लेकर यह कार्यक्रम चलाया गया है, जिसके चलते आज आवंटित विकासखण्डों का अनुश्रवण करना था। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज भौनखाल सल्ट में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एससीईआरटी से उपनिदेशक एसपी सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा से डॉ. हेम चंद्र जोशी ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें विभाग द्वारा संचालित नवाचारी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मिशन कोशिश के तहत इंग्लिश स्पीकिंग डे, डाउट क्लीयरिंग डे, बाल सखा प्रकोष्ठ, जिज्ञासा पोर्टल (आप पूछें हम बताएं) आदि की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी गयी। इस दौरान अतिथियों ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा वो पूंजी है जो कभी खत्म नहीं हो सकती। इसके पास ज्ञान है उसके पास सबकुछ है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यवली जी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष कंचन सिंह, राधा देवी, दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य महेश चन्द्र काण्डपाल सहित अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


Spread the love