यहां विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा में मच सकता है घमासान

Spread the love

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव होने को अब बहुत कम समय रह गया है ऐसे में टिकट को लेकर दावेदार अभी से अपने-अपने आकाओं की परिक्रमा करने में जुट गये हैं, या यूं कहे कि टिकट को लेकर अभी से गुणा-भाग होने लगा है। बात अगर ऊधम सिंह नगर जिले की सबसे हॉट सीट कही जाने वाले रुद्रपुर शहर की करें तो यहां भाजपा में टिकट को लेकर भविष्य में घमासान होना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ने का मन कई भाजपाई बना चुके हैं, हांलाकि पार्टी हाईकमान किसे टिकट देगा या किसे नहीं यह तो समय के गर्भ में है लेकिन टिकट को लेकर भाजपा में घमासान मचना तय है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो भाजपा हाईकमान को टिकट बंटवारे में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। बता दें कि नजूल मामले को लेकर मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल पैरवी तो कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। उधर नजूल का मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच चुका है। यूं तो कट्टर हिन्दुत्ववादी विधायक राजकुमार ठुकराल दो बार रुद्रपुर सीट को भाजपा की झोली में डाल चुके हैं, लेकिन समय-समय पर वह विवादों से घिरते भी दिखाई देते हैं और यही वजह है कि उनके राजनीतिक विरोधी उन्हें सुर्खियों में लाने से जरा भी पीछे नहीं हटते। इधर टिकट दावेदारों की बात की जाए तो इस बार पार्टी के कुछ पुराने चेहरे तो कुछ नए चेहरे सामने आ रहे हैं जो टिकट को लेकर गुणा-भाग करने में जुटे हुए हैं। अगर पुराने चेहरों की बात की जाए तो एक बार दर्जा मंत्री और एक बार जिलाध्यक्ष रह चुके उत्तम दत्ता भी रुद्रपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की तरफ से टिकट दावेदारों की लिस्ट में आगे दिखाई दे रहे हैं। वहीं वर्तमान में बतौर जिलाध्यक्ष काम कर रहे हैं शिव अरोरा भी इस लिस्ट में आगे बताए जाते हैं। उधर रुद्रपुर सीट पर पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि उत्तम दत्ता पिछले 35 सालों से भाजपा में एक सक्रिय नेता के तौर पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उत्तम दत्ता भाजपा के साथ बंगाली समाज में भी बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं। और रुद्रपुर में बंगाली समाज के अच्छे-खासे वोटर हैं और अभी तक बंगाली समाज के वोटरों का झुकाव भाजपा की तरफ ही देखा गया है। ऐसे में उत्तम दत्ता की दावेदारी पक्की मानी जा रही है। दत्ता समर्थकों की मानें तो अगर पार्टी हाईकमान ने उन्हें टिकट दिया तो वह ऐतिहासिक जीत दर्ज करायेंगे।


Spread the love