स्लग:- धूम धाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस,छात्रों ने दिया सुंदर सन्देश

Spread the love

टनकपुर। टनकपुर के डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में 21वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णागिरि तहसील के एस0डी0एम0 श्री हिमांशु कफल्टिया जी मौजूद रहे, संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी प्रेम सिंह रावत, गजेंद्र चंद्र,मोहन चंद्र, डॉ0 देवी दत्त जोशी, विमल सजवाण, श्रीमती रुक्मणि उनियाल, शंकर लाल वर्मा,बहादुर सिंह पाटनी , विनोद काला,दिनेश शास्त्री जी, सुमन वर्मा, सुनीता गहतोड़ी व जसवंत बखेड़ा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल ने सभागार में उपस्थित अतिथियों व विद्यार्थियों को संबोधित किया।राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये,जिनके माध्यम से छात्रों ने नशामुक्ति के साथ-साथ अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। तथा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत करे। इसके पश्चात संस्थान के सेमिनार हॉल में जिये पहाड़ व डॉ0 ऐ0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के तत्वाधान में ‘उत्तराखंड डायलॉग’ कार्यक्रम भी हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया। जिस अवसर पर अनेकों राज्य आन्दोलनकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गए तथा राज्य स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य के विकास की समीक्षा की।वक्ताओं ने पहाड़ से होता हुआ पलायन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, बेरोजगारी, भू कानून, जल, भूमि व वन संपदा व इनका संरक्षण आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत में एस0डी0एम0 पूर्णागिरि श्री हिमांशु कफलटिया जी द्वारा उत्तराखंड डायलॉग कार्यक्रम में आये हुए सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के शिक्षक श्री हिमांशु साह ने किया।

छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि टनकपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया

Spread the love