चम्पावत:- राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन,जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय हुए शामिल

Spread the love

चम्पावत। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 21वी वर्षगांठ के अवसर पर चम्पावत जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान में उत्तराखण्ड महोत्सव आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मैदान में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी भी लगाई जिसमे कृषि,उद्यान,सहकारिता,पशु पालन,महिला सशक्तिकरण व बाल विकास,समाज कल्याण, पर्यटन समेत 27 विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पंचायती राज,विद्यालयी शिक्षा,प्रौढ़ शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी अरविंद पांडेय शामिल हुए।
जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने सूचना व लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका “विकल्प रहित संकल्प,नए इरादे युवा सरकार,उत्तराखण्ड विकास के स्वर्णिम पथ” पर विमोचन किया।
मंत्री अरविंद पांडेय ने कक्षा 10 व 12 में जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने कोरोना काल मे व आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर छात्राओं व विभिन्न समिति के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के पश्चात अपना सम्बोधन करते हुए मंत्री अरविंद पांडेय ने क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन आंदोलनकारियों के कारण प्रदेश का निर्माण हुआ उन्हें वे शत शत नमन करते है,साथ ही उन्होने आपदा में जान गंवाने वाले लोगो के प्रति संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल,उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम सुभाष थपलियाल,अध्यक्ष मंडी समिति राम दत्त जोशी,जिलाधिकारी विनीत तोमर,पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा,अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी,उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक,सुभाष बगौली समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व अन्य जन भी उपस्थित रहे


Spread the love