पूर्णागिरि धाम (चंपावत)। मां पूर्णागिरि धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं की आवाजाही में भारी कमी हुई है। इस कमी की वजह गर्मी बढ़ना और गेहूं की कटाई बताई जा रही है। पिछले पांच दिन में महज 33 हजार श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन किए हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि बैशाख माह के दूसरे पक्ष से नेपाल के श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए आते हैं। ज्यादातर श्रद्धालु सुबह, शाम और रात को दर्शन कर रहे हैं। तेज धूप से बचने के लिए लोग दिन के समय कम आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट का असर कारोबारी गतिविधियों पर भी पड़ रहा है। धाम में श्रद्धालुओं की कमी से नेपाल के ब्रहमदेव मंडी और महेंद्रनगर में भी आवाजाही कम हुई।