आरसेटी की जिला स्तरीय समिति की बैठक,जिलाधिकारी ने की अध्यक्षता

Spread the love

चम्पावत जिला सभागार में एसबीआई आरसेटी चम्पावत की जिला स्तरीय समितियों की बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता जिले के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने की।
बैठक में मुख्य रूप से बैंक में जमा ऋण,बैंक द्वारा वितरित ऋण, राज्य सरकार की नीति,केंद्र की योजनाएं,कौशल विकास मिशन के साथ साथ अन्य कई योजनाओं के संदर्भ में चर्चा हुई।
एलडीएम प्रवीण गर्ब्याल ने प्रशिक्षण कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई से सितम्बर तक 7 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गए।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किये जायें।जिलाधिकारी ने एमएसवाई,मुद्रा योजना,पीएम रोजगार सृजन समेत सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुचाने की बात कही।अच्छा प्रदर्शन न करने वाले बैंकों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण न करने वाले बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान संभाव्यता ऋण योजना पुस्तक का विमोचन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत,सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी,जीएम डीआईसी दीपक मुरारी,निदेशक आरसेटी आरपी टम्टा जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामन्त,सभी बैंक प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love