टनकपुरः सरस आजीविका मेले की स्टार नाइट में कलकारों ने बांधा समां! रंगारंग प्रस्तुतियों पर थिरके लोग, लोकगायक रावल का सम्मान

Spread the love

टनकपुर। सरस आजीविका मेले की स्टार नाइट मंे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान दर्शकों ने स्टार नाइट का खुब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में हल्द्वानी के आंचल कला केंद्र के कलाकारों ने फूलों की होली और मयूर नृत्य पेश किया। वहीं पांडवास बैंड की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। वयोवृद्ध लोकगायक नैन नाथ रावल, चंद्र प्रकाश, मनोज आर्या, बेबी प्रियंका ने शानदार प्रस्तुति दी। इससे पहले लोकगायक नैन नाथ रावल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने अल्मोड़ा बाजार कमला, दारमा घाटा शौका बसे, मधुली हिट हिट, पारा भीड़ा बुरुसी सहित कई गीतों की प्रस्तुति दी। चंद्र प्रकाश ने में कछु कमला, पहाड़ो ठंडो पानी जैसे गीतों से समा बांधा। मनोज आर्य ने इत्ति टनकपुर, तू नेह जाली मेता गीत पेश किए। गायिका बेबी प्रियंका ने मोहना मोहना, मनलगी गयो जैसे कई गीतों से मंत्रमुग्ध किया। देहरादून से आए पांडवाज ग्रुप ने गजीना तवे देखी, फुलारी जैसे गीतों से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण के कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक गीत सुनाए। संचालन में हेमंत बिष्ट, नरेश राय, भैरव दत्त राय और राकेश खनवाल ने किया।


Spread the love