चंपावतः मां वाराही धाम देवीधुरा में चार नवम्बर को होगा दीपोत्सव! जिलाधिकारी से मिला शिष्टमण्डल, बहुद्देशीय शिविर और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सौंपा ज्ञापन

Spread the love

चंपावत। आगामी चार नवम्बर से मां वाराही धाम देवीधुरा में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। दीपोत्सव को लेकर विगत दिवस एक शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात कर व्यवस्थाओं में सहयोग करने की अपील की है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी से मुलाकात के बाद शिष्टमंडल ने देवीधुरा में सांस्कृतिक टीमों, बहुद्देश्यीय शिविर लगाने, सुरक्षा व्यवस्था के लिये ज्ञापन दिया। साथ ही शुभारंभ के मौके पर डीएम को आने के लिए न्यौता दिया। प्रधान संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि इस साल दीपोत्सव के दौरान दीपोत्सव कमेटी ने एक लाख दिए जलाने का लक्ष्य रखा है। बिष्ट ने बताया कि डीएम ने पूर्व रुप से आश्वासन दिया है कि दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। दीपोत्सव का कार्यक्रम चार से आठ नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, प्रधान ईश्वर सिंह बिष्ट, नवीन राणा, तारा सिंह चम्याल आदि मौजूद रहे।


Spread the love