चंपावत। निर्धारित समय से पहले दुकानें लगने से व्यापारी भड़क उठे और इसका विरोध करने लगे। व्यापारियों का कहना था दीपावली के लिए शनिवार से बाजार में दुकानें लगनी हैं, लेकिन बुधवार को ही नगरपालिका के ईओ राहुल कुमार की अध्यक्षता में चड्डा चौराहे से तुलसीराम चौराहे तक नगर के बीचों-बींच चूना डालने का काम शुरु किया गया। जिस पर सभी छोटे व्यापारियों ने अपने-अपने ठेले लगाकर जगह सुरक्षित करनी चाही। इससे व्यापारी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि बीते दिन तहसील में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि 22 अक्तूबर से मुख्य बाजार में दीपावली की दुकानें लगेंगी। व्यापारियों को समझाते हुए एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि निर्धारित तिथि पर ही दीपावली बाजार लगाया जाएगा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने देर शाम मुख्य बाजार में लगाए गए दुकानों को हटा दिया। इस दौरान बसंत राज चंद, लक्ष्मण सिंह बोरा, सुरेंद्र सिंह कोरंगा, चेतन रावत, विक्रम सिंह, उमेश गिरि आदि रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक