13 दिन से बंद एनएच नहीं खुलने से व्यापारी नाराज

Spread the love

चंपावत। भारी बारिश से टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास बंद एनएच 13 दिन बाद भी नहीं खुलने पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। आक्रोशित व्यापारियों ने एनएच और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एकता चौक में शैलेंद्र राय के नेतृत्व में व्यापारियों ने एनएच और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि एनएच 13 दिन से बंद है। इसे खोलने में विभाग और प्रशासन नाकाम हो रहा है। इसका खामियाजा व्यापारियों और यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन आने वाला है। दुकानदारों का माल टनकपुर में डंप है। दुकानों में सामान न होने से उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। व्यापारियों ने कहा कि हल्द्वानी के रास्ते सामान मंगाने में ट्रांसपोर्ट का खर्च बहुत अधिक आ रहा है। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग के यह हाल हैं तो अन्य जगहों की सड़कों के हाल क्या होंगे। इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने कहा कि एनएच के बंद होने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रशासन को जल्द एनएच खोलने या वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार करना चाहिए।


Spread the love