बारिश के चलते मौसम में बढ़ी ठंडक

Spread the love

बनबसा (चंपावत)। क्षेत्र में शनिवार को सुबह से बादल रहे। दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव होने से बारिश हो गई जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।

शनिवार को बनबसा में न्यूनतम तापमान 16 तो अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। किसान जगत सिंह मिताड़ी ने बारिश को गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक बताया। बागान ठेकेदार जावेद खान ने आम के लिए बारिश को हानिकारक बताया। कहा कि नमी से आम की फसल में फफूंदी लगने का खतरा बन गया है। बागानों में स्प्रे का खर्च बढ़ेगा। उधर क्षेत्र के प्रमुख गन्ना उत्पादक गणेश प्रसाद मौर्य ने बताया कि गन्ने के लिए बारिश वरदान साबित हुई है। वे देर से बोए गेहूं की फसल के लिए भी बारिश को लाभदायक बता रहे हैं।


Spread the love