मूर्ति चोरी होने पर अनोखा विरोध प्रदर्शन, चालीसा पाठ कर जताया विरोध।

Spread the love

रुड़की के गणेश चौक के पास हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने एक बार फिर से उसी स्थान पर पीपल के पेड़ पर नई मूर्ति को स्थापित कर दिया जहाँ से मूर्ति चोरी हुई थी । इससे पहले सभी लोग सड़क पर धरने पर बैठे, और कीर्तन करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
दरअसल रुड़की में गणेश चौक के पास स्थित पीपल के पेड़ के नीचे मंगलवार की शाम को हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं एवं भाजपा नेताओं द्वारा हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी जोकि बुधवार सुबह वहां ना मिलने पर उनके द्वारा चोरी की तहरीर गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई थी, और शाम तक मूर्ति को फिर से वही स्थापित करने की बात कही थी। वही बुधवार की शाम हिंदू संगठन कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता वहाँ पर पहुंचे और वहां सड़क पर दरी बिछाकर कीर्तन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक भजन कीर्तन करने के बाद एक बार फिर से उसी स्थान पर नई मूर्ति को स्थापित कर दिया गया। हिन्दू संगठन कार्यकर्ता शिवप्रसाद त्यागी ने कहा कि गणेशपुर में पीपल के पेड़ पर पुरानी प्रतिमा खंडित करने के चलते मंगलवार को विधिवत रूप से नई प्रतिमा की स्थापना की गई थी, लेकिन वह मूर्ति बुधवार की सुबह चोरी हो गई थी जिसकी कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की गयी थी। सभी ने एक बार फिर पूजा पाठ कर हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की । उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अगर इस बार दोबारा प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


Spread the love