रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए एसीएमओ और लेखाकार, भुगतान करने के एवज में मांग रहे थे 16 हजार की रिश्वत।

Spread the love

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित सीएमओ दफ्तर में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है। जिसमें विजिलेंस टीम ने 16 हजार की रिश्वत लेते हुए सीएमओ कार्यालय में तैनात लेखाकार व एसीएमओ तपन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। बता दें शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह मेहता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि क्षय रोग के निदान हेतु जिले के गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कराए जा रहे प्रचार प्रसार आदि की धनराशि का भुगतान कर उसमें कमीशन की मांग करते हुए अभियुक्त अनिल जोशी को 16 हजार रुपये की रिश्वत व एसीएमओ तपन कुमार शर्मा को रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त दोनो दोनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। विजिलेंस टीम ने बताया कि इनकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1064 पर भी दर्ज कराई गई थी। कार्यवाही करने वाली टीम में निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दीप जोशी, हेड कांस्टेबल जगदीश बोरा, कांस्टेबल नवीन कुमार शामिल रहे।


Spread the love