बड़ी खबरः राजधानी के स्कूल में बम की सूचना से मची अफरा-तफरी! खाली कराया गया स्कूल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। ईमेल मिलते ही स्कूल को खाली कराया गया है। ईमेल सुबह करीब 11 बजे के आसपास स्कूल को मिला है। बम निरोधक दस्ता स्कूल में मौजूद है। स्कूल को खाली करवा दिया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने इस मामले की जानकारी दी है। बम की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए, स्कूल को आनन-फानन में खाली करा लिया गया है और बच्चों को घर भेज दिया गया है। इस ईमेल के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी थी। बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, कुछ ही देर में दस्ता स्कूल में पहुंच गया और गहनता से पूरे स्कूल की जांच कर रहा है। साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने पैरंट्स के वाट्स ग्रुप पर मैसेज भेजकर पैरंट्स को जानकारी दी थी कि वह अपने बच्चों को स्कूल पहुंचकर ले जाएं। यह मैसेज मिलते ही स्कूल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई और पैरंट्स बच्चों को लेकर निकलने लगे। उन्हें कुछ नहीं पता था कि आखिर इमरजेंसी किस बात की हुई है। जब स्कूल पहुंचे पैरंट्स ने देखा कि बम स्क्वाड की टीम और खोजी कुत्ते स्कूल के अंदर गए तब लोगों के समझ में आया की कुछ गड़बड़ हुई है।


Spread the love