बड़ी खबरः नीतिश और तेजस्वी ने की राहुल गांधी से मुलाकात! खरगे के आवास पर जुटे दिग्गज, सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म

Spread the love

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। सियासी गलियारों में इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। खबरों की मानें तो राजधानी दिल्ली में यह मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हुई है। इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार जैसे ही खरगे के घर पहुंचे तो खुद खरगे और राहुल गांधी ने आगे आकर इनकी अगवानी की। घर के दरवाजे पर राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई। हालांकि इस मुलाकात में क्या बात हुई इस जानकारी की प्रतिक्षा है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता के प्रयास के लिहाज से इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने के संदर्भ में चर्चा की गई।
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी इस बैठक में मौजूद रहे। कुछ दिनों पहले ही, खरगे ने नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी। जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार अतीत में कई बार कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हाथ मिलाने की सलाह दे चुके हैं। इसी साल फरवरी में कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो भाजपा 100 सीट से कम सीट पर सिमट जाएगी।


Spread the love