चम्पावत में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,जिलाधिकारी ने दिलाई संविधान की शपथ

Spread the love

चम्पावत। देश के 73वें गणतंत्र दिवस को चंपावत में धूमधाम एवं के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 9ः30 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों में झण्डारोहण किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाया गया संविधान सर्वमान्य है। उन्होने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने विभिन्न जातियों, धर्मो व क्षेत्रीय विभिन्नताएं होते हुए भी हम सभी को एकता सूत्रों में बाधे रखने वाला संविधान दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी तोमर ने कहा कि हमें उन सभी वीर सपूतो को श्रंदाजलि देने हेतु अपने कर्तव्यों का सही र्निवहन कर देश व समाज की सेवा करनी होगी। इन 73 वर्षों में हमारा देश निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, तथा दुनिया के समस्त देश आज भारत की तरक्की को देख रहे है, हमारा देश विकसित देश की ओर बढ़ रहा है।
इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
वही विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा झण्डारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर जनपद के समस्त तहसील व विकास खण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में पुलिस परेड का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनीत तोमर ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया गया।
पुलिस लाईन में आयोजित परेड में पुलिस, आईटीबीपी, एस0एस0बी0,, एन0सी0सी0,एसडीआरएफ तथा पुलिस फायर सर्विस ने प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर पुलिस जवानों को आपदा के समय उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने झण्डारोहण कर 73 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की इस पावन बेला पर हम सभी को संविधान के मूलभूत आदर्शों की रक्षा एवं राज्य तथा राष्ट्र के सर्वागींण विकास के लिए संकल्पबद्ध होना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनीत तोमर को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

जिलाधिकारी विनीत तोमर को स्मृति चिन्ह भेंट करते जिले के एसपी देवेंद्र पींचा

पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0के अग्रवाल, प्रभागीय वनाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, आईटीबीपी, एसएसबी के अधिकारी व जवानों के साथ अन्य नागरिक व विभिन्न अधिकारी औरकर्मचारी उपस्थित रहे।


Spread the love